बुलंदशहर, दिसम्बर 3 -- अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस बुधवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया। परिषदीय बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विजेता छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। दिव्यांग बच्चों को अतिथियों ने शिक्षा का महत्व बताते हुए उन्हें मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। बुधवार को नगर के जीआईसी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष दीप्ति मित्तल, डीआईओएस विनय कुमार, बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडे्य एवं डायट प्राचार्य पीके उपाध्याय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गान की प्रस्तुति दी। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि दिव्यांग बच्चों के लिए शासन द्वारा क...