मथुरा, दिसम्बर 3 -- कल्याणं करोति संस्थान में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर कार्यक्रम में मंच पर दिव्यांग बच्चों तथा महाविद्यालय के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। दिव्यांगजन अधिकारी ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उद्योगपति कल्याण दास अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्थान की निदेशिका ब्रजेश शर्मा, महाविद्यालय के प्राचार्य डा. आरपी प्रजापति, तथा संबल स्कूल के प्रधानाचार्य भी मंच पर उपस्थित थे। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमशः स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डा. आरपी प्रजापति न...