शामली, दिसम्बर 3 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा दिव्यांग बच्चों की खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएसए लता राठौर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांगता के बावजूद बच्चों ने जो हौसला और सफलता दिखाई है, वह सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। बच्चों को मेडल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं में कुर्सी दौड़, ट्राईसाइकिल दौड़, बैसाखी दौड़, छूकर पहचानो प्रतियोगिता, चित्रकला, सुलेख, गायन और नृत्य जैसी गतिविधियां शामिल थीं। प्रतियोगिताओं में अंकित, राजन, माफी, सेहरान, अबुजर, अहमद, अफजल, रिया, रजत, शान, जान्हवी, परम कुमार, उमर आदि बच्च...