फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को शहर में अलग-अलग पांच स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन आयोजनों में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, भारत विकास परिषद, राजस्थान एसोसिएशन और अन्य सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। आयोजनों में मुख्य अतिथि प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रितु यादव थीं। प्राधिकरण द्वारा टाउन पार्क, सेक्टर-12, भारत विकास परिषद, सेक्टर-14, एसोसिएशन फॉर हैंडीकैप्ड एंड वेलफेयर, डबुआ, प्रभात अवेकनिंग चाइल्ड केयर इंस्टीटयूशन , भूपानी में कार्यक्रम आयोजित करवाए गए। इस दौरान यहां चित्रकला प्रतियोगिता,खेल एवं मनोरंजक गतिविधियां, नृत्य प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक (दिव्यांगजन के अधिकारों और समावेशन पर आधारित) जैस...