गुड़गांव, अप्रैल 8 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर जसमीत हकीमजादा पर शिकंजा कसते हुए उसकी एक करोड़ 22 लाख रुपये की प्रॉपर्टी को अस्थायी रूप से अटैच किया है। ईडी ने यह कार्रवाई एनआईए की तरफ से दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की है। जसमीत हकीमजादा फिलहाल दुबई में रह रहा है और उसकी अटैच प्रॉपर्टी गुरुग्राम के सोहना इलाके में है। ईडी के गुड़गांव जोनल कार्यालय द्वारा यह कार्रवाई की गई। एनआईए ने जसमीत हकीमजादा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) 1967 और एनडीपीएस एक्ट 1985 के तहत मामला दर्ज किया था। जांच में सामने आया है कि जसमीत हकीमजादा को अमेरिका की सरकार ने महत्वपूर्ण विदेशी मादक पदार्थ तस्कर घोषित किया है। साथ ही उसका नाम विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय की लि...