लखनऊ, मई 22 -- अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर गुरुवार को यूपी में लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संगोष्ठी का आयोजन हुआ। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे। वन मंत्री अरुण सक्सेना के अलावा विभाग के राज्यमंत्री केपी मलिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। संगोष्ठी में वन व जैव विविधिता से संबंधित विभागों के अतिरिक्त कृषि, मत्स्य, उद्यान, पशुपालन, व पंचायती राज विभाग के अधिकारी, अनुसंधान संस्थान, विश्वविद्यालयों और जैव विविधता संरक्षण क्षेत्र में करने वाली संस्थाएं शामिल रहीं। इस वर्ष की जैव विविधता दिवस की विषयवस्तु 'प्रकृति के साथ सामंजस्य और सतत विकास' है। अंतरराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मनुष्य जन्म से लेकर मृत्यु तक प्रकृति प्रदत्त वरदानों का उपभोग कर आध्यात्मिक तथा भौतिक प्रगति...