मेरठ, दिसम्बर 16 -- दौराला। अंतरराष्ट्रीय जाट संसद की सकौती गांव की मुख्य इकाई का गठन किया गया। संगठन से जुड़े सकौती निवासी ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनु चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अचला सिंह, प्रदेश सचिव शिवेंद्र पंवार के नेतृत्व में कमेटी गठित की श्रीपाल सिंह मलिक को अध्यक्ष, रजनीश सहरावत को उपाध्यक्ष, मेघ सिंह दहिया को महासचिव, सतेंद्र सिरोही को सचिव, जगशोरण सिवाच को संगठन मंत्री, अनिल पंवार को संचालन मंत्री, मुकेश सिवाच को कोषाध्यक्ष, विपिन पंवार को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी। सभी पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत करने के लिए संकल्प लिया और समाज में दहेज प्रथा, नशाखोरी, ब्रह्मभोज आदि कुरीतियों को बंद करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान अमित डबास, महावीर सिंह, भीष्म सिंह, यशपाल सिवाच, योगेंद्र,...