गुड़गांव, दिसम्बर 2 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। विदेशों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी और अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक जांच प्रक्रियाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से मंगलवार को गुरुग्राम पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण सत्र में सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (आईपीसीसू) के डीएसपी विपिन कुमार मित्तल ने विदेशों में जांच विषय पर विस्तृत और उपयोगी व्याख्यान प्रस्तुत किया। बैठक में आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्लयू) के कंसलटेंट भी उपस्थित रहे, जिससे आर्थिक और साइबर अपराधों की अंतर्राष्ट्रीय जांच के पहलुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जा सका। डीएसपी विपिन कुमार मित्तल ने गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जांच से जुड़े जट...