फरीदाबाद, नवम्बर 14 -- विस्फोटक सामग्री से संबंधित कारखानों की होगी जांच पिछले तीन माह में जम्मू कश्मीर से आकर जिले के होटलों में ठहरने की जांच की जाएगी मस्जिदों और मदरसों में रुकने वाले बाहरी लोगों की होगी जांच ---- पलवल, संवाददाता। दिल्ली धमाके से सबक लेने के बाद जिला पुलिस एक्शन मोड पर है। जिले में अंतरराष्ट्रीय छात्रों और जम्मू कश्मीर के छात्रों का सत्यापन किया जाएगा। जिला पुलिस अन्य मामलों में भी जांच करेगी। बता दें कि 10 नवंबर को दिल्ली में आतंकवादियों द्वारा विस्फोट किया गया था। इसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी और कई लोग गंभीर तौर से घायल है, जो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। एसपी ने अपने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट शब्दों में आदेश दिए हैं कि कालेजों में पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय और जम्मू कश्मीर के छात्रों का सत्यापन किया जाए और उनकी...