फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले गणित ओलंपियाड में हिस्सा ले सकेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने हरियाणा ओलंपियाड शुरू करने जा रही है। इससे छात्रों की गणित में रुचि बढ़ेगी। यह ओलंपियाड एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तर पर जल्द ही 30 सदस्यीय टीम बनाई जाएगी, जिसमें चयनित विद्यार्थियों के साथ अनुभवी गणित शिक्षक भी शामिल होंगे। यह टीम विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देंगे और सभी स्तर पर उनका मार्गदर्शन करेंगे। यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से शुरू होकर जिला, संभाग और अंत में राज्य स्तर तक आयोजित की जाएगी। फरीदाबाद में सीआरसी स्तर पर ओलंपियाड आयोजित की जा चुकी है। दो से तीन दिनों में खंड स्तर पर ओलंपियाड आयोजित होगा।...