धनबाद, जनवरी 14 -- बलियापुर। वर्ल्ड लेजर रन पेंटथलॉन चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली अन्नू कुमारी को इलाज के लिए डुमरी विधायक जयराम महतो ने आर्थिक मदद की। इस होनहार बच्ची ने वर्ष 2024 में चीन में आयोजित विश्व लेज़र रन पेंटाथलॉन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश और राज्य का नाम रोशन किया था। कुछ दिन पहले अन्नू कुमारी खेल के दौरान चोटिल हो गई थी। पैसे के अभाव में अन्नू अपना इलाज नहीं कर पा रही थी। जयराम ने कहा कि आर्थिक संकट की वजह से किसी खिलाड़ी की प्रतिभा दबनी नहीं चाहिए। बलियापुर के मोदीडीह निवासी बहन अन्नू को दूसरी बार अपने निजी वेतन से आर्थिक सहयोग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 38वें नेशनल गेम्स में भी कांस्य पदक जीत चुकी है। 16 जनवरी को इलाज के लिए दिल्ली में जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...