पूर्णिया, सितम्बर 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की मांग को लेकर पूर्व क्रिकेटरों ने मंत्री, सांसद, विधायक समेत कई जनप्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपा है। ईस्ट जोन पूर्व चेयरमैन व क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पूर्णिया प्रमंडल की लगभग 2 करोड़ लोगों की आबादी है। गोहाटी, सिलीगुड़ी के बाद पूर्णिया में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनने से पूर्णिया जिला का चौमुखी विकास होगा। रोजगार के भी असीम संभावनाएं बनेंगी। हमारे पड़ोसी देश भूटान, नेपाल के साथ हमारे यहां के खिलाड़ियों को भी काफी लाभ मिलेगा। कोसी, सीमांचल एवं पूर्णिया में खेलों की असीम संभावनाएं हैं। पूर्णिया में एअरपोर्ट बनने से पूर्णिया जिला देश विदेश से जुड़ने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपने घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता...