बक्सर, जनवरी 20 -- युवा के लिए ---- फोटो संख्या- 14, कैप्सन- मेडल दिखाती कुश्ती प्रतियोगिता की विजेता पंचरत्ना कुमारी। चौसा, एक संवाददाता। जिले के राजपुर प्रखंड के मनोहरपुर गांव की रहने वाली तथा नालंदा जिला में सिपाही के रूप में कार्यरत महिला सिपाही पंचरत्ना कुमारी ने कुश्ती प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल की है। पड़ोसी देश नेपाल के लुंबिनी शहर में आठ दक्षिण एशियाई देशों के बीच आयोजित कॉम्बैट कुश्ती चैंपियनशिप में पंचरत्ना कुमारी ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते स्वर्ण पदक हासिल किया है। ‌समापन समारोह में नेपाल के खेलमंत्री संतोष पाण्डेय ने स्वर्ण पदक प्रदान किया। पंचरत्ना कुमारी की इस बेहतरीन कामयाबी पर पूर्व जिला पार्षद डॉ मनोज यादव और नगर पंचायत की मुख्य पार्षद किरण देवी ने खुशी जताते हुए बधाई दी है। बताया कि पंचरत्ना क...