देहरादून, फरवरी 28 -- यूपीईएस स्कूल ऑफ डिजाइन ने कार डिजाइनर और ऑटोमोटिव कलाकार मौरिज़ियो कॉर्बी को परिसर में सप्ताह भर की कार्यशाला के लिए आमंत्रित किया। कॉर्बी ऑटोमोटिव डिजाइन क्षेत्र में पहचाना नाम हैं। उन्होंने फेरारी मॉडलों को डिजाइन किया है। कार्यशाला में छात्रों को उनसे सीखने का एक बेहतरीन अवसर मिला। परिसर में उन्होंने छात्रों के साथ लाइव स्केचिंग सत्रों में भाग लिया और मार्गदर्शन प्रदान किया। उनकी यात्रा का दूसरा चरण 28 फरवरी को दिल्ली में होगा, जहाँ वे 'एल'आर्टे डेल'ऑटो - द आर्ट ऑफ़ ऑटोमोबाइल' विषय पर बोलेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग के पेशेवर भी शामिल होंगे और ऑटोमोटिव तथा इंडस्ट्रियल डिज़ाइन पर चर्चा की जाएगी। यूपीईएस में अपने अनुभव पर मौरिज़ियो कॉर्बी ने कहा कि युवा डिजाइनरों से मिलना और उनके नए दृष्टिकोण और जोश को देखना हमेशा...