गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। राजकीय बौद्ध संग्रहालय की ओर से गुरुवार को 'वैश्विक बुद्ध एवं जातक कथाएं विषयक अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी लगाई गई। भारत के विभिन्न राज्यों सहित पड़ोसी देश नेपाल के कलाकारों ने भी अपने चित्रों के माध्यम से प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि सदस्य, विधान परिषद डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध एवं जातक कथाओं पर सृजित चित्र, विषय की सार्थकता को बखूबी बयां कर रहे हैं। गौतम बुद्ध में इतनी सकारात्मकता थी कि उनके सामने कोई भी बाधा आती थी वह उनके प्रभाव से समाप्त हो जाती थी। वही सकारात्मकता इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित देश-विदेश के कलाकारों की चित्रों के माध्यम से उजागर हो रह...