चंदौली, नवम्बर 24 -- चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। शोतोकान कराते इंडिया एसोसिएशन की ओर से बीते 23 नवंबर को गोवा के कलंगूट कम्युनिटी सेंटर में अंतरराष्ट्रीय कराते चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। जिसमें भारत सहित नेपाल, श्रीलंका, भूटान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में चकिया नगर पंचायत के तीन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने भार एवं आयु वर्ग में कुमिते में रजत पदक और काता में कांस्य पदक हासिल किया। खिलाड़ियों में येलो बेल्ट की कृतिका श्रीवास्तव ने 57 किग्रा भार वर्ग में कुमिते में रजत पदक और काता में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं आरेंज बेल्ट शेखर गुप्ता ने 47 किग्रा भार वर्ग में कुमिते में रजत पदक और काता में कांस्य पदक जीता। इसके अलावा आयुष यादव ने 61 किग्रा भार वर्ग में कुमिते में...