चतरा, जून 23 -- चतरा प्रतिनिधि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में भव्य खेल प्रतियोगिताओं और जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताया गया कि ओलंपिक दिवस का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहित करना और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है। इस अवसर पर जिले के प्रतिभागियों के बीच साइकिल रेस, मैराथन दौड़, एथलेटिक्स, एवं फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। खेल आयोजनों के साथ-साथ एक नशा विरोधी जागरूकता अभियान भी चलाया गया, जिसके अंतर्गत स्टेडियम परिसर में बैनर और पोस्टर लगाए गए। युवाओं एवं दर्शकों को यह संदेश दिया गया कि नशे से दूरी और खेलों से जुड़ाव ही एक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध समाज की नींव है। सभी प्रतिभागियों से आग्रह किया गया कि वे...