दुमका, जून 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर सोमवार को दुमका जिला कुश्ती संघ व हॉकी संघ के द्वारा दो दिवसीय ओलंपिक दिवस सेलिब्रेशन आयोजित किया। इस अवसर पर कई विद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिनमें वेस्टर्न इंग्लिश स्कूल शिवपहाड़, ग्रीन माउंट अकेडमी थाना रोड दुमका तथा ग्रीन माउंट अकेडमी, बक्शी बांध रोड हैं। कल चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा और सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन सचिव संदीप कुमार जय बमबम ने कहा कि राज्य संघ के आदेश पर सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को ओलंपिक दिवस के बारे में जानकारी देना है। इस आयोजन को स...