पाकुड़, नवम्बर 8 -- पाकुड़। पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों के गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार सदस्यों में पाकुड़ जिले के शहबाजपुर निवासी सदाकश शेख व रफीकुल शेख तथा बिहार के पटना जिला अंतर्गत मेहदीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी अमन कुमार शामिल हैं। अमन वर्तमान में पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम में किराये के मकान में रह रहा था। शुक्रवार को एसडीपीओ दयानंद आजाद ने एसपी कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 31 अक्टूबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर में 55 वर्षीय मकबुल शेख की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। गठित टीम ने कांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी ...