पटना, अक्टूबर 30 -- भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और प्रलोभन मुक्त किए जाने को लेकर अंतरराज्यीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश सुरक्षा बलों के प्रमुख और संबंधित राज्यों के अधिकारियों को दिया है। आयोग ने गुरुवार को नई दिल्ली स्थित अपने कार्यालय में इसको लेकर बैठक की। बैठक में बिहार की अंतरराज्यीय सीमा के मुद्दों पर बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और प्रमुख सचिवों (गृह) के साथ गृह मंत्रालय, रेल मंत्रालय और सभी प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक की। इसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने चुनाव आयुक्तों डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी के साथ बिहार और उसके पड़ोसी राज्यों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की, ताकि अंतरराज्...