मेरठ, नवम्बर 2 -- अंतरराज्यीय साइबर ठग अलाउद्दीन को शनिवार को वी वारंट पर मेरठ कारागार से जयपुर जेल में ट्रांसफर कर दिया गया। उसके चार गुर्गों लिसाड़ीगेट निवासी वकार, शाहरुख, मोनू, समीर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जयपुर के थाना मलपुरा गेट में अलाउद्दीन को धोखाधड़ी में शामिल होना पाया गया था। बिजली बंबा स्थित मिल्लत पैलेस निवासी अलाउद्दीन दिल्ली और दुबई में ऑफिस खोलकर आईटी एक्सपर्ट की मदद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी कर रहा था। लिसाड़ी गेट पुलिस ने 16 जून को उसके साथी वकार, शाहरुख, मोनू व समीर को गिरफ्तार किया था। अलाउद्दीन के दुबई भागने की चर्चा थी और उसका साथी मवाना के पहाड़पुरा निवासी सोनू अभी पुलिस के हाथ नहीं आया। आरोपी बेरोजगार व जरूरतमंद लोगों से सरकारी योजना का लाभ दिलाने का का लालच देकर उनके कागजात लेकर उनक...