गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड और साहिबाबाद थाना पुलिस ने संयुक्त मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना समेत बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके तीसरे साथी को भी पकड़ा है। सरगना गोली लगने से घायल हो गया। इनसे असलहा और तीन कार मिली हैं। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साइट चार में चोरी की दो कारों को छिपाने की सूचना पुलिस को मिली थी। सोमवार तड़के पुलिस ने सूर्य नगर रेलवे पुल के पास जांच शुरू की, तभी दो कार एक साथ आती हुई दिखीं। रुकने का इशारा करने पर चालकों ने बैरियर में टक्कर मारकर कार दौड़ा दी। पीछा करने पर गोली चलाई। करीब छह किलोमीटर पीछा करने के बाद कड़कड़ मॉडल में एक बदमाश ने कार से उतरकर फायरिंग शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि घायल ने अपना नाम ...