हापुड़, जून 23 -- कोतवाली पुलिस और जनपद स्वॉट टीम ने रविवार की रात को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से तीन चोरी की गाड़ियां, छह एलनकी, एक प्लास, पांच चाबी सुजुकी, चार महिंद्रा की चाबी, तीन गाड़ी के लॉक व चाबी, पांच फर्जी नंबर प्लेट, दो तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने प्रेसवार्ता कर खुलासा करते हुए बताया कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार टीम के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। जनपद स्वॉट टीम प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बताया कि सूचना मिली है, कि गाड़ियों की चोरी करने वाला अंतरराज...