गंगापार, मई 29 -- विगत 13 मई को क्षेत्र के दादूपुर स्थित इंडियन बैंक से रुपये निकाल कर लौट रही महिला के साथ हुई लूट मामले में घूरपुर पुलिस और एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम ने लूट में शामिल अंतरराज्यीय गैंग के दो सदस्यों को पकड़ उनके पास से नकदी बरामद करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया। एसीपी कौंधियारा विवेक यादव ने बताया कि विगत 13 मई को घूरपुर के इरादतगंज में रह रही रूबी बानो से बदमाशों ने दादूपुर स्थित इंडियन बैंक से चालीस हजार रुपये निकाल कर लौटते समय बाइक से आए बदमाशों ने झपट्टा मार छीन लिया था। मामले में लूट का मुकदमा दर्ज करने के बाद घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र प्रताप यादव, अमित यादव, कांस्टेबल अमित यादव, सतीश वर्मा, मनोज कुमार यादव और एसओजी यमुनानगर प्रभारी नवीन कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार सिंह, कांस...