जमुई, अक्टूबर 11 -- बरहट, निज संवाददाता पश्चिम बंगाल के बड़ानगर कोलकाता में बीते 5 अक्टुबर को सरस्वती चैन एंड आरनामेंटस ज्वैलरी शॉप में दिनदहाड़े घुस कर लुटपाट करने तथा दुकान मालिक की निर्मम हत्या का आरोपी पिता पुत्र को बुधवार को एसटीएफ,डीआईयू टीम तथा मलयपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की शिनाख्त अंतराज्यीय लुटेरा पीयूष दास पिता रंजीत दास, तथा रंजीत दास पिता नौरंगी दास, दोनों सदर थाना क्षेत्र के नीमारंग के रूप में की गई है। मलयपुर थाना में प्रेसवार्ता कर एसपी विश्वजीत दयाल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पिता पुत्र की निशानदेही पर उसके घर से 550.49 ग्राम सोने का आभूषण भी बरामद किया गया। इसके साथ ही दो मोबाइल भी जब्त किया गया जिसकी जांच कर इस कांड में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। उन्हों...