जमशेदपुर, फरवरी 25 -- जमशेदपुर।अंतरराज्यीय युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का उद्घाटन विकास भारती, सुंदरनगर में मंगलवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को झारखंड की संस्कृति, परंपराओं और विकास गतिविधियों से जोड़ना है, जिससे राष्ट्रीय एकता और समरसता को बढ़ावा दिया जा सके। इसका आयोजन नेहरु युवा केंद्र पूर्वी सिंहभूम के द्वारा किया गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सह अपर जिला दंडाधिकारी अनिकेत सचान, नेहरू युवा केंद्र, झारखंड की राज्य निर्देशक ललिता कुमारी, विकास भारती के निर्देशक फादर वीरेन्द्र टेटे, पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी एवं दिल्ली के युवा प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अनिकेत सचान ने कहा, कि यह पहल दिल्ली के युवाओं को नए अनुभवों से परिचित कराएगी और उन्हें शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं...