पटना, जून 26 -- राज्य सरकार बिहार से जुड़े अंतरराज्यीय मार्गों पर 299 एसी और नॉन एसी बसों का परिचालन करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एक्स पर यह जानकारी दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि बिहार के लोग विभिन्न पर्व-त्योहारों खासकर छठ, होली, दीपावली और दुर्गा पूजा के अवसर पर काफी संख्या में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल से घर आते हैं। पर्व-त्योहारों पर बिहार आने में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बिहार आने वाले लोगों की यात्रा को सुगम बनाने तथा उनकी सहूलियत के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि इसी कड़ी में बिहार से जुड़े अंतरराज्यीय मार्गों पर राज्य सरकार 299 एसी एवं नॉन एसी बसों का परिचालन कराने जा रही है। 24 जून को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे स्वीकृति दे...