पाकुड़, नवम्बर 13 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों बाइक चोर की पहचान पश्चिम बंगाल के सूती थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाग्राम निवासी जसीमुद्दीन शेख व पाईकर थाना क्षेत्र के आमडोल निवासी साबीर शेख के रूप में हुई है। दोनों पेशेवर बाइक चोर हैं और लगातार पाकुड़ जिले में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इन दोनों के पास से मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र अंतर्गत काबिलपुर से चोरी हुई एक हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूरी घटना की जानकारी देते हुए मालपहाड़ी ओपी प्रभारी राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि विगत तीन नवम्बर 2025 की रात काबिलपुर से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 16 डी 6549 चोरी हो गई थी। इस संबंध में वाहन मालिक अनारुल शेख ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। आवेदन के आधा...