भभुआ, अप्रैल 15 -- अंचल प्रशासन या पीएचईडी यात्रियों के लिए नहीं कर रहा पेयजल का प्रबंध बस में स्थित दुकानों पर चाय-नाश्ता खरीदने के बाद ही पानी पिलाते हैं दुकानदार भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में पेयजल, प्रकाश व यात्री शेड की कर्मी है, जिससे यात्री हलकान हो रहे हैं। गर्मी के इस मौसम में यात्रा करने आए यात्री सूखते गला को तर करने के लिए पानी की तलाश में भटक रहे हैं। इसके परिसर में तीन सरकारी चापाकल है। मरम्मत के अभाव में तीनों काफी दिनों से बंद हैं। यह संवाददाता मंगलवार की दोपहर 1:30 बजे अंतरराज्यीय बस पड़ाव में बस आपरेटर, स्टॉफ, यात्रियों व दुकानदारों से बात की। बस चालक बहादुर प्रसाद, सुरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार, मनोज कुमार ने बताया कि यहां एक भी सरकारी चापाकल चालू नहीं है। बहादुर ने...