भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। गोराडीह अंचल के अगरपुर में बनने वाले अंतरराज्यीय बस पड़ाव की जमीन के सत्यापन और अन्य जानकारी के लिए समाहर्ता ने छह सदस्यीय कमेटी गठित की है। जो एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट दाखिल करेगी। इस कमेटी में सदस्य के रूप में नगर आयुक्त द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी, अपर समाहर्ता (राजस्व), जिला कृषि पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोराडीह के सीओ और प्रखंड कृषि पदाधिकारी को शामिल किया गया है। समाहर्ता ने बस पड़ाव के लिए अधिग्रहीत होने वाली 10 एकड़ 58 डिसमिल जमीन को लेकर कमेटी के सदस्यों को क्षेत्र का दौरा करने, राजस्व अभिलेखों की पड़ताल करने और प्रभावित होने वाले संभावित परिवारों से मिलने तथा नियमावली के तहत अन्य कार्यों की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है। बता दें कि अधियाची विभाग नगर निगम ने मई में ही प्...