नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। पूर्वी जिले की पटपड़गंज औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय बसों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने लूट व चोरी के 16 मोबाइल फोन, लाखों रुपये के गहने, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरदोई, यूपी निवासी 25 वर्षीय आदिल और लोनी, गाजियाबाद निवासी 23 वर्षीय आलोक मिश्रा के रूप में हुई है। आरोपी पानी, फ्रूट जूस या बिस्किट में नशीला पदार्थ मिलाकर लोगों को देने के बाद वारदात को अंजाम देते थे। जांच में पता चला है कि बदमाशों ने पीड़ितों के डेबिट कार्ड और यूपीआई से भी 10 लाख से ज्यादा की रक...