कटिहार, दिसम्बर 15 -- मनिहारी नि स मनिहारी-साहेबगंज अंतरराज्यीय फेरी सेवा के मालवाहक जहाजों का परिचालन दो दिनो से बंद हो जाने से गिट्टी पत्थर व्यवसायियों में मायूसी छा गई है। रविवार को मनिहारी गंगा घाट वीरानगी छाई थी। मालवाहक जहाज का परिचालन अचानक बंद होने को लेकर गंगा घाट से लेकर बस स्टैंड तक के चाय पान दुकानों पर तरह तरह की चर्चा का बाजार गर्म है। कई दुकानों पर अधिकारियो के अंदर टेबल डिलिंग नही होने के कारण जहाज बंद होने की चर्चा पुर जोड़ हो रही थी। इस बात को लेकर जब फेरी सेवा के संचालक से लेकर गिट्टी पत्थर व्यवसायिक ,ट्रक मालिक व चालक से बात की गई तो सभी लोग कुछ बोलने से परहेज कर रहें हैं। इस बाबत एसडीएम त्रिलोकीनाथ सिंह ने बताया कि मालवाहक जहाज का परिचालन बंद है। परंतु वैसा हमे कुछ मालुम नही है। उन लोगो को जहाज चलाना है। वो लोग जहाज ब...