प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 1 -- कुंडा, संवाददाता। कुंडा कोतवाली, संग्रामगढ़ थाने, थाना हौजखास पश्चिमी दिल्ली में गैरइरादतन हत्या, हत्या का प्रयास जैसे संगीन अपराध करने वाले पांच युवकों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की। इसके बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कुंडा इंस्पेक्टर क्राइम संजय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अर्जुन सरोज, अर्जुन निवासी कुसेमर मुराइन का पुरवा संग्रामगढ़, पिन्टू सरोज निवासी मुराइन का पुरवा संग्रामगढ़, जीव कुमार शुक्ला निवासी त्रिलोकपुरी थाना मयूर बिहार नई दिल्ली, हाल पता राजीवनगर मोहम्मदाबाद फरुर्खाबाद, जुबैर अहमद निवासी अफगानी चौक के पास वजीराबाद उत्तरी नई दिल्ली के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। आरक्षी आनंद की सुरागरसी पर निरीक्षक संजय सिंह, दरोगा रोहित सिंह की टीम के साथ आरोपी पिंटू सरोज को उसके घर के पास...