नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- नई दिल्ली, का. सं.। पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में पिछले दो दिनों में तीन ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पूर्वी जिले में पुलिस ने दो तस्करों से दो किलो अफीम और 110 ग्राम स्मैक बरामद की, जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं उत्तर-पूर्वी जिले में डी-ब्लॉक, नंद नगरी से अमित नामक तस्कर को 18.72 ग्राम स्मैक और 1540 रुपये के साथ पकड़ा गया। आरोपी करणजीत सिंह, प्रशांत सिंह और अमित संगठित नेटवर्क के कूरियर के रूप में यूपी से दिल्ली नशा सप्लाई करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...