नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की गई है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, बीते दिनों नंद नगरी से सुरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 301 ग्राम हेरोइन बरामद की गई थी। फिर उसकी निशानदेही पर यूपी के फरीदपुर निवासी नईम को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद गिरोह के नीरू और नजीर को भी पुलिस ने धरदबोचा। गिरोह दिल्ली-राजस्थान-उत्तर प्रदेश में ड्रग्स की तस्करी करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...