मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- हलिया (मिर्जापुर)। जिले के विकासखंड हलिया स्थित पुराने थाने के पास हनुमान मंदिर के पीछे सोमवार को अंतरराज्यीय डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता में 28 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें मध्य प्रदेश, प्रयागराज, मिर्जापुर सोनभद्र आदि की टीमे शामिल रही। फाइनल मैच कबड्डी में हलिया व टांडा फाल मिर्जापुर के मध्य हुआ। हलिया ने 36 प्वाइंट तथा टांडा फाल मिर्जापुर को 22 प्वाइंट प्राप्त हुआ। जिसमें 14 अंकों से हलिया की टीम विजई हुई। वहीं प्रयागराज हॉस्टल व हलिया बी की के मध्य चले कबड्डी में प्रयागराज ने 18 पॉइंट तथा हलिया को 12 पॉइंट प्राप्त हुआ जिसमें चार पॉइंट से प्रयाग राज हॉस्टल विजई रहा। सेमीफाइनल मैच टांडा फाल मिर्जापुर व प्रयागराज हॉस्टल के मध्य चला जिसमें टांडा फाल मिर्जापुर को 26 पॉइंट व प्रयागराज हॉस्टल को 19 पॉइंट मिले रेफरी...