जमशेदपुर, जुलाई 4 -- स्ट्रीट क्राइम और लूट की घटनाओं में वांछित अंतरराज्यीय डकैत रफीक को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है, ताकि उसके पूरे आपराधिक नेटवर्क और गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल की जा सके। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रफीक पर झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह स्ट्रीट क्राइम का मास्टरमाइंड माना जाता है और उससे जुड़े दर्जनों अपराधियों की तलाश में पुलिस पहले से जुटी है। गौरतलब है कि हाल ही में जिले में हुए 1.20 करोड़ के लूटकांड में उसकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर धर दबोचा। रफीक की गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी कामयाबी करार दिया है। अब पुलिस उससे पूछताछ कर यह जानने की कोशिश करेगी कि लूटी गई रकम कहां और कैसे खपाई गई। इस वारदात को अंजाम दे...