हाजीपुर, जनवरी 20 -- जंदाहा संवाद सूत्र जंदाहा बाजार स्थित मल्होत्रा परिसर के पास से एक बाइक की डिक्की खोलकर चोरी का प्रयास कर रहे एक अंतरराज्यीय चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया। इस मामले में महनार थाना के परमानंदपुर निवासी कुंदन कुमार ने पकड़े गए चोर उड़ीसा राज्य के जानपुर जिला के जखपुरा थाना के दसमीनिया निवासी नारायण प्रधान के पुत्र नायडू प्रधान के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि बीते सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह अपनी दुकान बंदकर घर के लिए चला था। इस दौरान बाजार के मल्होत्रा परिसर स्थित एक दुकान से कुछ सामान खरीदने को लेकर अपनी बाइक दुकान के बाहर खड़ा कर दिया तथा दुकान से सामान खरीदने लगा। इस बीच अचानक नजर पड़ी कि एक व्यक्ति उसकी बाइक की डिक्की खोल रहा है। जब वह उसे पकड़ने गए तो वह वहां...