बुलंदशहर, अगस्त 21 -- अंतरराज्यीय चोर शाहनवाज को महाराष्ट्र पुलिस और सिकंदराबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मोहल्ला बकरकसाव से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर महाराष्ट्र, मुंबई, गौतमबुद्धनगर, दिल्ली, सिकंदराबाद, बुलंदशहर सहित विभिन्न शहरों में 40 से अधिक वारदातों में मुकदमे दर्ज हैं। महाराष्ट्र के रायगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सूचना के आधार पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान शाहनवाज के कब्जे से रायगढ़ जिले से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और घरों के ताले तोड़ने के औजार बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी ने रायगढ़ और मुंबई में की गई कई अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा किया। कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार शाही ने बताया कि आरोपी शाहनवाज सिकंदराबाद क्षेत्र में भी कई मामलों में वांछित चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी ...