श्रीनगर, जून 20 -- थाना पुलिस ने कर्णप्रयाग के महादेव ज्वेलरी शॉप में 15 जून को हुई चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्यों को कोटद्वार से गिरपतार कर उनसे लाखों रुपये का माल और घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक गिरोह के सदस्य अपना ठिकाना बदलकर बरेली, नैनीताल, हिमाचल और उत्तराखंड में भी अपराध करते रहे हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। कर्णप्रयाग स्थित महादेव ज्वेलर्स के मालिक प्रियांशु बंसल ने 15 जून को कोतवाली कर्णप्रयाग में तहरीर देकर बताया कि 12 जून को सुबह करीब 10 बजे तीन महिलाएं गहने खरीदने के बहाने दुकान पर आईं थी। गहने देखते समय उन्होंने गहनों की ट्रे से एक अंगूठी और एक जोड़ी कान की बाली (कीमत करीब 1.25 लाख ) चोरी कर ली थी। क्षेत्राधिकारी अमित सैनी व प्रभारी निरीक्षक राके...