गया, अप्रैल 8 -- आरपीएफ- जीआरपी के संयुक्त नेतृत्व में गया जंक्शन पर आपराधिक गतिविधि की निगरानी के दौरान 16.482 किलो गांजा (नशीला पदार्थ) के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा का मूल्य करीब 2 लाख 47 हजार 275 रुपये आंका गया है। बताया गया कि एक नम्बर प्लेटफार्म पर पुलिस बल को देखकर तीन युवक अचानक भागने लगा जिले बलपूर्वक रोका गया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम भोला ठाकुर घर गेधर थाना खीरहर जिला मधुबनी, अनिल कुमार घर बागपत उत्तर प्रदेश व भरत शर्मा घर गली नंबर-4 न्यू शास्त्री नगर दिल्ली बताया। उसके पास के बैग में रखे सामान की जांच करने पर 16.482 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने सभी गिरफ्तार को जीआरपी थाना ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...