चंदौली, सितम्बर 24 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर क्षेत्र के लोकुआ गांव में शालिक ब्रह्म बाबा के प्रांगण में मंगलवार को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के 6 दर्जन से अधिक नामी गिरामी पहलवानों ने कुश्ती दंगल में प्रतिभाग किया। कुश्ती दंगल में दल्लिी के रितेश से डीएलडब्लू के सन्नी की, हरियाणा के धर्मेंद्र से उत्तर प्रदेश के इंटर नेशनल पहलवान राहुल की, पुर्वांचल केशरी अर्जुन से जौनपुर के निगम की कुश्ती कांटे की रही। इससे पहले मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। वहीं दंगल में सुनील यादव पगही ने महेंद्र कुमार आवाजापुर को, राजेश कुमार डेढ़ावल ने मनोज तिवारी पैगापर को, आदर्श मौर्य जीवनाथपुर ने कमालू शहीदगांव को पटकनी दिया। कुश्ती प्रतियोगिता ...