वाराणसी, जुलाई 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने गुरुवार को अंतरराज्यीय असलहा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ करके दो सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार सदस्यों में समर बहादुर उर्फ मोनू सिंह वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रामचंदीपुर और भोला कुमार साव मुंगेर (बिहार) के निवासी हैं। दोनों मुंगेर के कुख्यात असलहा तस्कर गोविन्द साव के गिरोह से जुड़े हैं। गिरोह पूर्वांचल और बिहार की सीमा से लगे जिलों में असलहे की सप्लाई करता है। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने पिछले दिनों एसटीएफ से जानकारी साझा की थी कि पूर्वांचल और आसपास के इलाकों में हथियारों की तस्करी करने वाला गिरोह सक्रिय है। छानबीन के बाद एसटीएफ की वाराणसी इकाई के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को पता चला कि बिहार के मुंगेर से भोला कुमार अवैध असलहों का जखीरा लेकर वाराणसी आने वाला है...