भभुआ, मई 3 -- अंचल प्रशासन एवं पीएचडी द्वारा बस पड़ाव में नहीं किया जा रहा पेयजल का प्रबंध बस पड़ाव में स्थित दुकानों पर चाय-नाश्ता खरीदने के बाद ही पानी पिलाते हैं दुकानदार (पटना का टास्क) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के जिला मुख्यालय भभुआ शहर के उत्तरी छोर पर स्थित अखलासपुर अंतरराज्यीय बस पड़ाव में यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा रही है। यहां आनेवाले यात्री पेयजल, प्रकाश, जलजमाव व यात्री शेड की समस्या से जूझते हैं। उन्हें बैठकर बसों के आने का इंतजार करने के लिए अच्छा शेड तक नहीं है। गर्मी के इस मौसम में बस पड़ाव में आने वाले यात्रियों को सूखते गला को तर करने के लिए पानी तक नहीं मिल पाता है। क्योंकि यहां गाड़े गए दोनों चापाकल मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं। यह संवाददाता शनिवार की दोपहर करीब 1:30 बजे अंतरराज्यीय बस पड़ा...