अंबेडकर नगर, अक्टूबर 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध महाविद्यालयों की तैराकी प्रतियोगिता शुरू हुई। दो दिनों की प्रतियोगिता रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर के संयोजन में एकलव्य स्टेडियम अंबेडकरनगर में हो रही है। सोमवार को शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने किया। क्रीड़ा प्रभारी कृष्ण कुमार विश्वकर्मा के निर्देशन में हो रही प्रतियोगिता में 11 महाविद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रमुख रूप से विनायक पीजी कॉलेज खजुरहट, डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या, नंदिनी नगर स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोंडा, साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, देव इन्द्रावती कटेहरी, उर्मिला महाविद्यालय फैजाबाद, बीएनकेबी महाविद्यालय अकबरपुर शामिल है। पुरुष वर्ग के 50 मीटर फ्री स्टाइल में शिवम को प्रथम स्थान...