मुजफ्फर नगर, नवम्बर 23 -- श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्राओं कृतिका शर्मा ने 62 किग्रा, सलौनी ने 52 किग्रा भारवर्ग में और भारती कश्यप बीपीईएस तृतीय वर्ष ने 47 किग्रा भारवर्ग में मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर की अंतरमहाविद्यालय तायक्वोंडो महिला वर्ग प्रतियोगिता में सिल्वर पदक जीतकर लौटने पर कालेज में स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल तथा निदेशक डा. अशोक कुमार ने खिलाडियों के महाविद्यालय आगमन पर उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्तागण डा. अब्दुल अजीज खान, सन्दीप देशवाल, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, तरूण तथा विश्वदीप कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...