आगरा, नवम्बर 5 -- वनबंधु परिषद आगरा चैप्टर की बैठक का आयोजन कमला नगर स्थित एक होटल में किया गया। जिसमें वनबंधु परिषद के उद्देश्यों एवं संस्था द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला तथा आगामी वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित किए जाने वाली अंतरमहाविद्यालयी नाट्य मंचन प्रतियोगिता पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंघल ने बताया कि "एकल अभियान" वनबंधु परिषद् विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था है। इसे केंद्र सरकार ने वर्ष 2017 का गांधी शांति पुरस्कार प्रदान किया। एकल अभियान वनबंधु परिषद् सन् 1989 में धनवाद से प्रारंभ की गयी थी। वनबंधु परिषद् वनवासी क्षेत्र में 35 वर्षों से शिक्षा, संस्कार, स्वास्थय, स्वाबलंवन एवं जन जागरण की अलख जगा रहा है। वनबंधु परिषद् देश भर में 85 हजार से अधिक एकल विद्यालय सं...