शाहजहांपुर, दिसम्बर 23 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित अंतरमहाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज ने दमदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में दबदबा कायम किया। कॉलेज के खिलाड़ियों ने कुल 27 पदक जीतकर संस्थान का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में एसएस कॉलेज के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक अपने नाम किए। गौरव ने 10,000 और 5,000 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। मुकुल गुप्ता ने 200 और 400 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किए। आशू ने हाई जंप के साथ 4x100 और 4x400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शिवम शर्मा ने 3000 मीटर स्टीपल चेज, दुष्यंत कुमार ने 20 किमी वॉक, तुषार ने ट्रिपल जंप, ललित ने 110 मीटर हर्डल, ...