चक्रधरपुर, फरवरी 19 -- चक्रधरपुर । चक्रधरपुर रेल मंडल की टीम ने उत्कृष्ठ नाटक का मंचन कर दक्षिण पूर्व रेलवे अतरमंडलीय नाटक प्रतियोगित-2024-25 का सिरमौर बन गया है। मंगलवार को चक्रधरपुर रेल मंडल की मेजबानी में चक्रधरपुर के महात्मागांधी सभागार में आयोजित अंतरमंडलीय नाटक प्रतियोगिता में चक्रधरपुर की टीम ने अपने-पराए शीर्षक नाटक का मंचन किया। देश में कड़े कानून बनाए जाने के बाबजूद लोगों की सोच में कोई बदलाव नहीं आया है। औरत ही औरत का दुश्नम है। बेटा जन्म लिया तो खुशी मनाते और बेटी हुई तो मातम मनाते हैं और उसे कोख में ही नष्ट करने का प्रयास करते हैं। भ्रूण हत्या को बंद करने पर आधारित इस नाटक ने दर्शकों की खूब ताली बटोरी। गौरव घोष, हिंतेदु सांरगी, एसके प्राशन, राजेश कुमार, गीता मिश्रा, पूनम सिंह, श्रीयांशी बेहरा शंकर के द्वारा अभिनित रामू शर्मा क...