बोकारो, फरवरी 14 -- बोकारो। चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के निर्देशन में सब इंस्पेक्टर चंदन दुबे की अगुवाई वाली एसआईटी ने अंतरप्रांतीय झपट्टमार गिरोह के चार पेशेवर सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दीपक राव, अर्जुन राव, बिक्रम राव पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के पांडुवा व प्रकाश दास ओडिशा जाजपुर के मद्रासी पारा के रहने वाले हैं। चीराचास थाना क्षेत्र के सुल्तान नगर में लंबे समय से भाड़े के मकान में रहकर बोकारो धनबाद में आतंक का पर्याय बने थे। चास एसडीपीओ ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में इस बड़ी सफलता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को धनबाद-टाटा हाईवे में तलगरीया मोड़ के पास गिरफ्तार आरोपी ने बाघमारा बैंक से घर लौट रहे जगदीश मांझी से झपट्टा मारकर 28 हजार रुपए छीन लिए थे। इससे पूर्व पिड्राजोड़ा चास बालीडीह चंद्रपुरा में भी बाइक की...